-नगराधीश पूजा कुमारी के निर्देशन में अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई
हरियाणा उत्सव, सोनीपत
तहसील कार्यालय सोनीपत की सेवादार रोशनी देवी 27 वर्षों की बेहतरीन सेवाएं देने उपरांत सेवानिवृत्त हुई, जिन्हें नगराधीश पूजा कुमारी के नेतृत्व में अधिकारियों-कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। नगराधीश ने उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि रोशनी देवी ने सदैव पूर्ण ईमानदारी व निष्ठïा के साथ कत्र्तव्यपालन किया, जिससे वे युवा कर्मियों के लिए प्रेरणास्त्रोत के रूप में सामने आई हैं।
लघु सचिवालय में जिला प्रशासन के निर्देशन में रोशनी देवी का सेवानिवृत्ति समारोह भव्य रूप में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगराधीश पूजा कुमारी कर रही थी। इस मौके पर पीजीआई में कार्यरत अतिरिक्त निदेशक मोनिका विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुई। साथ ही जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत सहित परिवारजन शामिल हुए। उन्हें हरे-भरे पौधे भेेंट करते हुए सभी ने एक स्वर में उनके लिए खुशहाली व समृद्घि की कामना की।
नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि सेवानिवृत्ति सेवा का अनिवार्य अंग है। अच्छे स्वास्थ्य व निर्विवाद सेवानिवृत्ति सौभाग्य की बात है। उन्होंने दुआओं से भरा प्रशस्ति पत्र भी रोशनी देवी को भेंट करते हुए उनके परिजनों का आह्वïान किया कि अब वे उनकी सेवा करें। डीडीपीओ राजपाल चहल ने कहा कि रोशनी देवी ने अपने सरकारी व पारिवारिक सभी कत्र्तव्यों का निर्वहन कुशलतापूर्वक किया, जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। अब उनके पुत्रों-पुत्रवधुओं को अपने कत्र्तव्य निभाने होंगे।
इस अवसर पर रोशनी देवी ने उपायुक्त डा. मनोज कुमार व नगराधीश सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोशनी देवी की पुत्री पूनम व दामाद नीरज, पुत्र पवन व परविंद्र तथा भतीजे प्रदीप कुमार सहित अन्य सगे-संबंधी मौजूद थे