GohanaHaryana

त्रिवेणी लगा कर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की।

त्रिवेणी लगा कर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की।

हरियाणा उत्सव, सोनीपत/गोहाना
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड के आवहन पर म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा अभियान के तहत गांव कैहल्पा में पौधारोपण अभियान शुरू किया। यह अभियान मां लाडो मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा चलाया गया। अभियान की अध्यक्षता गांव के सरपंच सुनिल ने की। मुख्य अथिति के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं एफसीआई भारत सरकार के सदस्य सतीश शर्मा छप्परा पहुंचे।
उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड की सोच है कि पर्यावरण को संरक्षित किया जाए। उनके आवहन पर पूरे प्रदेश में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बरोदा हलके के सभी गांव में दो हजार पौधे रोपे जाएंगे। गांव कैहल्पा में पंचायत घर के सामने पशु तालाब पर त्रिवेणी लगाई है। जितना जरूरी पौधा लगाना है, उतना ही जरूरी उसकी देखभाल करना है। पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। अभियान के दौरान फलदार और छांयादार पौधे रोपे हैं। जिसमें जामून, पापडी, अमरूद, पीपल, नीम, बरगद आदि पौधे लगाए हैं। इस मौके पर रजनिश मलिक, मनीष नरवाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

हरियाणा में पंचायत समितियों और जिला परिषद के चुनाव अगस्त-सितंबर में संभावित

Haryana Utsav

खाद के रिकार्ड का मिलान न होने पर दो को नोटिस

Haryana Utsav

घर व दुकानों से निकलने वाले कूड़े को गाड़ी में ही डाले: सुमित कक्कड

Haryana Utsav
error: Content is protected !!