November 10, 2024
GohanaHaryana

बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई

बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई

हरियाणा उत्सव, गोहाना:
गुढा रोड स्थित बैकवर्ड भवन व महावीर चौक पर समाज के लोगों और  अति पिछडा वर्ग एवं गैर राजनितक संगठन गोहाना द्वारा बिहार के दूसरे मुख्यमंत्री महाजननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अति पिछडा एवं दलित अधिकार मचं के संरक्षक महेंद्र पांचाल पहुंचे। अध्यक्षता समाज के नेता रामदिया रतेवाल ने की।

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में सामाजिक बदलाव की शुरुआत की थी। जिसके अच्छे परिणाम आज देखने को मिल रहे हैं। दलित व पिछडे समाज से आने वाले महापुरुषों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी हमारे महापुरुषों के बारे में जान सके। उन्होंने भारत सरकार से देश की पहली शिक्षिका सावित्री बाई फुले, पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, कर्पूरी ठाकुर, कांशीराम, ज्योतिबा फुले व शरद यादव को भारत रत्तन से सम्मानि करने की मांग की। पिछड़ो और दलितों ने केंद्र सरकार बनाने में अहम योगदान दिया है। इस मौके पर नरेश प्रजापति, रामू रामपाल, प्रोफेसर शमशेर भंडेरी, सुभाष भट्टी, अनिल चावला, महा सिंह पटवा, सत्यनारायण पांचाल, रामभगत फौजी, फरीदाबाद से विजय सैन, दिल्ली से राम प्रवेश, भिवानी से कृष्ण स्वामी, रामनिवास सैनी, विनोद सैनी, रामसिंह सैनी, सतीश फौजी, राजेंद्र सैनी, रामकुमार वर्मा, गंगा सिंह आदि मौजूद रहे। 

*महावीर चौक पर समाज के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्की चौहान ने की। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को समस्तीपुर प्रखंड के पितौंझिया (अब कर्पूरीग्राम) में हुआ था। कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक बदलाव की नींव रखी थी। उन्होंने एक मनुष्य के द्वारा मनुष्य का शोषण करने का विरोध किया था। इस मौके पर नरेश खंडेलवाल, सुनील प्रजापत, रुपेश, रवि, सोनू पांचाल, अंकित लाठर, विजय, राजा सैन, सुरेश कश्यप, जितेंद्र सेन आदि मौजूद रहे। 

Related posts

-श्रद्धालुओं ने दादा गोसाई मंदिर के तालाब में लगाई श्रद्धा की डुबकी

Haryana Utsav

5 आईएएस और 10 एचसीएस के तबादले

Haryana Utsav

रक्तदान शिविर की 14 दिन पहले लेनी होगी अनुमति, बिना अनुमति के शिवर लगाया तो होगी कार्रवाई

Haryana Utsav
error: Content is protected !!