ElectionGohana

भाजपा वाले जजपा को ऐसा धोएंगे सात जन्मों तक याद रखेंगे

फोटो-गोहाना से चेयरमैन पद के प्रत्याशी नितिन विरोधिया कांता चौटाला का स्वागत करते हुए

भाजपा वाले जजपा को ऐसा धोएंगे सात जन्मों तक याद रखेंगे
हउ, गोहाना:

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की नेत्री कांता चौटाला ने कहा कि इनेलो परिवार है। इसके कार्यकर्ता और नेता परिवार के सदस्यों की तरह काम कर रहे हैं। संगठन को मजबूत किया जा रहा है। गोहाना नगर परिषद के चेयरमैन के लिए प्रत्याशी नितिन गोयल को बधाई देने और उनकी जीत के लिए रणनीति बनाने के लिए इनेलो के वरिष्ठ नेता ओपी गोयल के निवास स्थान पर पहुंची थी।

भाजपा-जजपा पहले अलग-अलग चनाव की बात थी बाद में गठबंधन पर सुलह हो गई। इस पर कांता चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा ने निकाय चुनाव में एक दूसरे की तरफ बोल डालकर खुद ही खेल रहे हैं। गठबंधन किस प्रकार आगे चलेगा? जजपा को लगाता है निकाय चुनाव में उन्होंने भाजपा को झुका लिया, लेकिन एक दिन ऐसा आएगा भाजपा जजपा को पहले खुब धोएगी फीर रगडेगी। भाजपा इनको ऐसे रगडेगी कि जजपा वाले सात जन्मों तक याद रखेंगे।

Related posts

टैक्स फ्री उत्पादों व सेवाओं पर जीएसटी लगाने पर एसोसिएशन ने किया रोष प्रकट

Haryana Utsav

लाल बहादुर शास्त्री व गांधी की जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित

Haryana Utsav

अग्रवाल सम्मेलन ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

Haryana Utsav
error: Content is protected !!