Gohana

सुमन सैनी ने 1153 वोटों से जीत दर्जकर बनाया रिकार्ड

फोटो-जीत के बाद सुमन सैनी व उनके पति संयज सैनी फूलमाला पहने हुए।

सुमन सैनी ने 1153 वोटों से जीत दर्जकर बनाया रिकार्ड
हरियाणा उत्सव, गोहाना: भंवार सिंह

गोहाना नगर परिषद में करीब 46955 मतदाता हैं। जिसमें 19 जून 2022 को करीब 33279 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें 23 वार्डों से पार्षद चुने गए। वार्ड दस से संजय सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। सुमन सैनी ने गोहाना नगर परिषद में रिकार्ड कायम किया है।
वार्ड दस में पानीपत चुंगी और सोनीपत मोड के आसपास का क्षेत्र लगता है। वार्ड दस में करीब 1950 वोट हैं। जिसमें से करीब 1432 लोगों ने अपने वोट डाले। सुमन सैनी ने 1432 वोटों में से 1267 वोट प्राप्त किए हैं। सुमन सैनी ने 1153 वोटों से जीत दर्ज की है। सुमन सैनी ने 1132 वोटों से जीत दर्ज कर नगर परिषद में रिकार्ड कायम कर दिया है। उनके प्रतिद्वंद्वी सत्यदेव कुंडू की पत्नी मोनिका कुंडू ने 114 वोट प्राप्त किए। सुमन सैनी ने कहा कि वह वार्ड के विकास कार्यों को गति देने का काम करेगी। चेयरपर्सन रनजी विरमानी और नगर परिषद के अधिकारियों के सहयोग से वार्ड की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।

Related posts

आढ़तियों की समस्या को लेकर टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य आयुक्त से मिले

Haryana Utsav

यह बजट शक्तिशाली भारत का निर्माण में सहायक: जसबीर दोदवा

Haryana Utsav

रेलवे लाइन की तरफ खुले अवैध दरवाजे व रास्ते किए बंद

Haryana Utsav
error: Content is protected !!