September 8, 2024
Gohana

हर्ष मलिक ने स्वर्ण और जीया हुड्डा ने रजत पदक जीता

फोटो-- पदक विजेता हर्ष मलिक और जीया हुड्डा अपने सहयोगी खिलाडिय़ों के साथ।
राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में पदक विजेता सम्मानित

हरियाणा उत्सव: गोहाना

गोहाना-महम रोड स्थित गांव मदीना की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्पोट्र्स अकादमी के दो उदीयमान खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में पदक अपने नाम किए। हर्ष मलिक ने चैंपियनशिप के डबल वर्ग स्वर्ण पदक और जीया हुड्डा ने रजत पदक जीता। अकादमी पहुंचने पर किखलाडिय़ों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता अकादमी के संचालक पहलवान अजमेर मलिक ने की।

रोहतक स्थित हाक टेनिस अकादमी में 12 से 14 अप्रैल तक राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। इस चैंपियनशिप के डबल वर्ग में हर्ष मलिक ने अपने सहयोगी रिदम चावला के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने चैंपियनशिप में अंडर 16 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में जयपुर के आर्यन व उत्तरप्रदेश के रितिक की जोड़ी को 6-4 और 7-5 अंक के अंतर से हराकर ट्राफी और स्वर्ण पदक अपने नाम किए। दूसरे खिलाड़ी जीया हुड्डा ने चैंपियनशिप में अंडर 14 आयु वर्ग में प्रतिभागिता की। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली के अवनि को 6-1 और 6-3 अंक के अंतर से हराया। इस मौके पर टेनिस कोच सोमबीर मलिक और प्राचार्या बकेश पंवार ने दोनों खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।

Related posts

छात्रवृति: 10 मार्च 2022 तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन

Haryana Utsav

एसडीएम व मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने किया सब्जी मंडी का दौरा

Haryana Utsav

कथूरा पंचायत समिति  में महिलाओं के लिए 15 में से 7 वार्ड किये गये आरक्षित

Haryana Utsav
error: Content is protected !!