Gohana

अग्रवाल सम्मेलन ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

अग्रवाल सम्मेलन ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

अग्रवाल सम्मेलन ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्यौहार
हरियाणा उत्सव, गोहाना
अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन दवारा गोहाना के अग्रवाल सत्यसंग भवन में हरियाली तीज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गोहाना सडीएम आशीष वशिष्ठ, सत्या देवी विरमानी, नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी व हरिप्रकाश गौड पहंचे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची पूजा जिंदल, कविता जैन, सोनिया गोयल, मीना रोहिल्ला, समाजसेवी बलजीत डांगी, बबीता गोयल, रमन बडौक, मिथिलेश कौशिक, ज्योति गर्ग, ललिता मेहंदीरता, उर्मिला गहलावत, सविता गोयल, संगीता गोयल, सुमन सैनी को सम्मानित किया गया।

एसडीएम आशीष वशिष्ठ को सम्मानित करते हुए अग्रवाल सम्मेलन के सदस्य
एसडीएम आशीष वशिष्ठ को सम्मानित करते हुए अग्रवाल सम्मेलन के सदस्य

एसडीएम ने कहा कि हरियाली तीज पर इस तरह के कार्यक्रम होना बहुत अच्छी बात है। हमे परमपरागत त्यौहार को बढ़ावा देना चाहिए।
हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम हरियाणा पंजाब व राजस्थान के कलाकारों ने अपने रंगारंग सांसकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन ने की। अनुज बंसल, डॉ सत्यनारायण गुप्ता, सौरभ गोयल, श्याम जिंदल, रजत सिंगला, पुष्प जिंदल, सीमा जैन, सीमा गोयल, रिंकू गोयल, अनुज जिंदल, नीतू गोयल, सोनिया गर्ग का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

उदयभान पूनिया को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति पर मिठाई बांटी

Haryana Utsav

कहां कहां मनाया संविधान दिवस

Haryana Utsav

हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े  ज्वैलर्स से लाखों रुपये के आभूषण

Haryana Utsav
error: Content is protected !!