GohanaHaryanaSonipat

राज्यसभा सांसद ने राणा खेड़ी गांव में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया

राज्यसभा सांसद ने राणा खेड़ी गांव में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया
गोहाना:
बुधवार को राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने गांव राणा खेड़ी में महर्षि कश्यप सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। भवन के निर्माण पर करीब 15 लाख रुपये खर्च होंगे। सांसद ने ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनी और समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश में समान विकास करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरोदा हलका में भी भाजपा सरकार ने पिछले छह साल में खूब विकास कराया है। जांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने बरोदा हलका के विकास के लिए जो मांगें रखी गई थी उन्हें पूरा भी करवया गया। उन्होंने गांव में विकास कार्य करवाने के लिए मुख्यमंत्री से 15 लाख रुपये दिलवाने का आश्वासन दिया। सांसद ने ग्रामीणों ने जो समस्याएं बताईं उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भलेराम नरवाल, सुनील वत्स, राजू पटवा, सुंदर कश्यप, रामू वाल्मीकि, मुकेश, अवतार सिंह कश्यप आदि मौजूद रहे।

Related posts

भूपेंद्र हुड्डा ने 10 साल झूठ की राजनीति की- अजय चौटाला

Haryana Utsav

गोहाना नगर परिषद में मलिक दंपति ने पार्षद बनकर बनाया रिकार्ड

Haryana Utsav

पानी भरने आए पिता पुत्र नहर में बहे ।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!