Panjab

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया
हरियाणा उत्सव

मोगा के प्रधान अर्जुन कुमार जी की अगुवाई में एक विशेष मिटिग रखी गई जिसमें पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की ओर से पंजाब में शामलाट जमीन की नीलामी के लिए जारी नोटिफिकेशन में अनुसूचित जातियों को दी जाने वाली कुछ सुविधाओं को हटाने के साथ ही पंजाब सरकार एक नए विवाद में घिरती नजर आ रही है। जिसमें आदि धर्म समाज मोगा और भगवान बाल्मीकि युथ क्रान्ति कलब मोगा के प्रधान अर्जुन कुमार जी ने पंजाब सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है। और यह भी बताया कि उक्त ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की 2018 का नोटिफिकेशन में एससी वर्ग पंजाब विलेज़ लैंडर रैगुलेशन रूल एक्ट 1964 नियम 6 (1)(ए) के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की एक तीसरे हिस्से की भूमि की नीलामी अलग जगह पर अलग-अलग तारीखों करवाई जाएगी। जिसके तहत अनुसूचित जाति के लोग बिना किसी डर के जमीन के लिए बोली लगाते थे और इसका लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचता था। और अब आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने मार्च 2022 के नोटिफिकेशन में एससी वर्ग के गरीब लोगों को मिलने वालीयां ऐसीयां कुछ बहुलतो को हटा दी गया हैं। जिसमें अनुसूचित जाति का खेती के लिए ठेके पर जमीन लेने के मोके सीमीत हो गए हैं। और अंत में प्रधान अर्जुन कुमार जी ने कहा कि पंजाब के अनुसूचित जाति के लोगों के साथ धोखा है। देहाती खेतर में अनुसूचित जाति के गरीब लोगों के आर्थिक और सामाजिक हालात सुधारने की आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के पास कोई योजना नहीं है। गांव के बेजमीने अनुसूचित जाति के लोगों को जहां भी तीसरे हिस्से की जमीन का अधिकार मीलता है वहां उनकी जिंदगी खुशहाल होई है उन्होंने पंजाब सरकार से मांगा की है कि ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की और से शामलाट जमीन की बोली सम्बंधि 2018 वाला नोटिफिकेशन दोवारा लागु किया जाए। और एसा नहीं किया तो आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के खिलाफ पंजाब में पड़ते गांवों और जिलों में अनुसूचित जातियों की भलाई के लिए काम कर रही संस्थाओं , क्लबों , संगठनों के आगुओ की ओर से रोष प्रदर्शन किए जाएंगे इस मोके पर हाजिर हुए। लखवीर सिंह सोनी भट्टी प्रधान गला मजदूर यूनियन निहाल सिंह वाला , सुरेन्द्र कुमार शर्मा प्रधान विशव हिन्दू शक्ति मोगा , मोहम्मद हबीब समाज सेवी मोगा , सुरेन्द्र सिंह , रीकू सिंह समाज सेवी मोगा , आजाद कुमार , चुन्नी लाल प्रधान वाल्मीकि समाज मोगा , रघुवीर अनार्य वाइस चेयरमैन वाल्मीकि सभा मोगा , रीना रानी शहरी प्रधान आदि धर्म समाज महिला विंग मोगा , राज कौर प्रधान महिला विंग मोगा , काजल भटटी वाइस प्रधान आदि धर्म समाज महिला विंग मोगा मागी राम जी हाजिर थे।

Related posts

मोगा के गांव रोडे मे बलविंदर सिंह अपनी कुछ मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से बैठा मोबाइल टावर पर

Haryana Utsav
error: Content is protected !!