November 15, 2025
GohanaHaryana

राजकीय स्कूल की इंचार्ज ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को दिए एंड्रायड फोन

राजकीय स्कूल की इंचार्ज ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को दिए एंड्रायड फोन

हरियाणा उत्सव, सोनीपत।

कोरोना संक्रमण काल में शिक्षण संस्थान बंद पडे हैं। शिक्षा विभाग ने राजकीय स्कूलों में भी ऑनलाइन शिक्षा शुरू जरूर कर दी है, लेकिन अधिकतर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के पास एंड्रायड फोन नहीं हैं। जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसी उद्देश्य से गांव ढुराना स्थित राजकीय उच्च विद्यालय की इंचार्ज पंकज देवी मलिक सभी विद्यार्थियों को फोन उपलब्ध कराएंगी। इस कार्य में पंकज देवी के पति लोकेश मलिक और स्कूल के शिक्षक सहयोग कर रहे हैं।
गांव ढुराना के राजकीय उच्च विद्यालय की शिक्षिका पंकज देवी मलिक स्कूल इंचार्ज का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रही हैं। अनॅलाक-3 में भी शिक्षण संस्थान नहीं खुले हैं और अभी संस्थान खुलने की उम्मीद कम है। शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवा दी है लेकिन सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले अधिकतर बच्चे आर्थिक कमजोर परिवारों से हैं और उनके पास एंड्रायड फोन नहीं हैं। मलिक का कहना है कि अप्रैल में विद्यालय के स्टाफ ने सभी बच्चों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर पढ़ाई शुरू करवा दी थी। बच्चों ने उस समय जो मोबाइल नंबर दिए थे, वे उनके पड़ोसी व चाचा-ताऊ के परिवार के व्यक्तियों के थे। अनलॉक होने के बाद पड़ोसी अपने काम पर चले जाते हैं। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इसी को देखते हुए स्कूल की इंचार्ज पंकज देवी ने जरुरतमंद विद्यार्थियों को फोन उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने तीन छात्राओं को फोन मुहैया कराए हैं। पंकज देवी ने स्कूल स्टाफ और अपने पति पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में अधिवक्ता में लोकेश मलिक के सहयोग से सभी छात्रों को मोबाइल दिए जाएंगे। विद्यालय में छठी से दसवीं कक्षा तक 79 विद्यार्थी हैं। इंचार्ज का कहना है कि सभी विद्यार्थियों को धीरे-धीरे एंड्रायड फोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। पंकज देवी मलिक ने इसकी शुरूआत रविवार को बेहद जरूरतमंद परिवार के विद्यार्थियों को तीन फोन उपलब्ध करवाए हैं।

Related posts

जिला उपायुक्त ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया

Haryana Utsav

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अंग्रेज़ों की क़ैद से भाग निकलने की कहानी

Haryana Utsav

धरने पर बैठे दिव्यांग भी उतारेंगे बरोदा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!