Gohana

गोहाना में धूमधाम से बनाया 75वां गणतंत्र दिवस

इस मौके पर शहीदों के परिवार के सदस्यों, समाज के लिए बेहतर काम करने वाले, अपनी ड्यूटी को जिम्मेदारी से निभाने वाले कर्मचारी, शिक्षा में गोहाना का नाम रोशन करने वाली छात्रा वर्षा आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति देने वाले स्कूलों को भी सम्मानित किया। एसडीएम आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में शहीद चौक से शहीद मदन लाल धींगडा स्टेडियम तक बेहतर इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम चलाया गया। क्रमबद तरीके से प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में आठ स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें करीब 1200 बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नालंदा इंटनेशनल स्कूल पहले स्थान रहा। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमक विद्यालय दूसरे और बीबीएम स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। एनसीसी परेड में गोहाना कन्या कालेज पहले स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर राजकीय कन्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय कॉलेज बडौता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। जिसमें गोहाना आईटीआई पहले स्थान पर रही। कृषि एंव किसान कल्याण विभाग की झांकी दूसरे और तीसरे स्थान पर पंचायत विभाग की झांकी रही। स्टेडिय में पंजाबी सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया या था।  इस मौके पर पूर्व विधायक रामफल चिडाना, नायाब तहसीलदार अशोक कुमार, डीएसपी नरेंद्र कुमार, नगर परिषद की ईओ निशा शर्मा, एक्सइएन नवीन शहरावत, वरिष्र्ठ भाजपा नेता डॉ ओमप्रकाश शर्मा, समाज सेवी विकास जैन, रणधीर लठवाल, रणधीर सैनी, भानू प्रकाश शर्मा, संजय सैनी, सिंचाई विभाग के एसडीओ अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

गोहाना बार एसोसिएशन का 17 दिसंबर को होगा चुनाव, नामांकन प्रक्रिया शुरू

Haryana Utsav

अजय चौटाला इनसो के स्थापना दिवस पर युवाओं को संबोधित करेंगे

Haryana Utsav

स्वच्छता सर्वेक्षण थ्री की तैयारियों में जुटा गोहाना नगर परिषद

Haryana Utsav
error: Content is protected !!