बिजली की किल्लत से परेशान लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
हरियाणा उत्सव/ गोहाना
गर्मी शुरू होते ही बिजली की किल्लत शुरू हो गई है। शहर में दिन के समय बिजली बाधित रहती है। अघोषित कटों और बिजली किल्लत से लोग परेशान हैं। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लंबेे-लंबे कट लगते हैं। बिजली पूरी नहीं मिलने से दुाकनदारों का धंधा चौपट हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली नहीं मिलने से किसानों को खेतों में सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। बिजली किल्लत से परेशान शहरवासी पुरानी अनाज मंडी में एकत्रित हुए और बिजली निगम के खिलाफ रोष व्यक्त किया।
अधिवक्ता मनोज बिचपड़ी, अधिवक्ता कवर भावड, राजबीर, विनोद, मोहित, अनिल, मोहित आदि ने कहा कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे शहर में बिजली किल्लत बढ़ती जा रही है। दिनभर बिजली गुल रहती है। दिन में लंबे-लंबे कट लगते हैं। बिजली सप्लाई बंद रहने से बिजली से चलने वाले उपकरण बंद रहते हैं। जिस कारण दुकानदारों का धंधा भी चौपट हो रहा है। बिजली कटों से उद्योग भी बंद रहते हैं। बिजली सप्लाई नहीं मिलने से उद्योगपति भी परेशान हैं। उन्होंने 24 घंटे बिजली सप्लाई दिए जाने की मांग की। 24 घंटे बिजली सप्लाई नहीं दी तो बिजली निगम कार्यालय में धरना दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी बिजली निगम की होगी।