November 22, 2024
GohanaHaryana

इनहांसमेंट के नाम पर सेक्टरवासियों को लूट रही सरकार

Sector 7 Gohana
इनहांसमेंट के नाम पर सेक्टरवासियों को लूट रही सरकार

हरियाणा उत्सव, गोहाना

हरियाणा स्टेट हुड्डा सेक्टर कॉनफीड्रेशन के पदाधिकारियों ने गोहाना के सेक्टर सात में स्थित सामुदायिक केंद्र में इनहांसमेंट के मुद्दे को लेकर बैठक का आयोजन किया। मंच संचालन विरेंद्र दुहन ने किया। बैठक का संयोजन कॉनफीड्रेशन के प्रदेश संयोजक यशवीर मलिक ने किया।


यशवीर मलिक ने कहा कि पिछले तीन साल से प्रदेश सरकार सेक्टरवासियों को इनहासमेंट के नाम पर लूट रही है। इनहांसमेंट को खत्म करवाने की मांग को लेकर पांच बार विधानसभा का घोराव कर चुके हैं और मुख्यमंत्री ने भी विधानसभा में इनहांसमेंट को लेकर भाषण दिया है। तीन जजों की रिर्पोट के आधार पर तीन बार रिकेलकुलेशन की जा चुकी है। रिकेलकुलेशन में 90 फीसदी तक इनहांसमेट कम हुए हैं, लेकिन तीन जजों की रिर्पोट को लागू नही किया जा रहा है।

2018 में निगमों के चुनाव के दौरान नोटिफिकेशन भी किए जा चुके थे, उसके बाद भी इनहांसमेंट को खत्म नही किया गया। बरोदा उपचुनाव में योजना बंध तरीके से सरकार की पोल खालने का अभियान शरू करेंगे। इसके लिए तीन टीमें बनाई हैं। जिसमें राजेंद्र राठी, रामनिवास व कदम सिंह शामिल हैं। इस मौके पर विरेंद्र दुहन, संजय मलिक, सतपाल, जयदेव वर्मा, रामफल, अशोक आर्य संजय दुहन, रोहताश आदि मौजूद रहे।

Related posts

किसानों का गन्ने की फसल से मोहभंग, धान की तरफ बढ़ा मोह

Haryana Utsav

Indian Railways: 30 सितंबर तक रद रहेगा रेल परिचालन, रेलवे के नए आदेश से यात्री मायूस

Haryana Utsav

किसान प्रशिक्षण शिविर में किसानों किया जागरूक

Haryana Utsav
error: Content is protected !!