Gohana

Gold Price: सोने में भारी गिरावट, सोना खरीदने का सुनहरी मौका

gold_rate

-सोना और चांदी खरीदारों के लिए अच्छी खबर
-शुद्ध सोने की पहचान के लिए नीचे पढ़े

हरियाणा उत्सव: भंवर सिंह

डेस्क गोहाना: शादी-ब्याह और शुभ लगन मुहरत में सोने की जयादा जरूरत होती है। पिछले काफी समय से सोने के भाव आसमान छू रहे थे, लेकिन पिछले चार दिन से लगातार सोने के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। जिस कारण सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोने के साथ-साथ चांदी भी सस्ती हुई है। 18 कैरेट वाला सोना 39405 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है।

लगातार चौथे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की भाव में गिरावट दर्ज की गई। रूस और यूके्रन के बीच पिछले दो माह से युद्ध जारी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की भाव में भी हलचल देखी जा रही है।

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की है। यह लगातार चौथा दिन है जब सोने के साथ-साथ चांदी सस्ती हुई है। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले गुरुवार को सोना 66 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 645 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले गुरुवार को सोना 212 और चांदी 1260 रुपये की दर से सस्ता हुई थी। इस गिरावट के बाद सोना अब अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3726 और चांदी 113245 रुपये सस्ता मिल रही है।

22 Feb.2022 शु्क्रवार को सोना 66 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 52474 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 52540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (स्द्बद्य1द्गह्म् क्कह्म्द्बष्द्ग) 645 रुपये सस्ता होकर 66685 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 67330 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 66 रुपये सस्ता होकर 52540 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 66 सस्ता होकर 52330 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 61 सस्ता होकर 48127 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 49 रुपये सस्ता होकर 39405 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 39 रुपये सस्ता होकर 30736 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

सोने के कैरेट की पहचान कैसे करें
सोने के गहनों पर नंबरिंग होती है। इसी नंबरिंग के आधार पर सोने के कैरेट की पहचान की जाती है। सोनो के गहने कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होते। जैसे की 24 कैरेट सोने के गहनों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। यह नंबरिंग हालमार्क के साथ लिखे होते हैं।

सोना हालमार्क देखकर ही खरीदें
आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उच्च गुणवत्ता का ध्यान जरूर रखें। हालमार्क देखकर ही सोने के गहनों को खरीदना चाहिए। हालमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हालमार्क का निर्धारण करती है। हालमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। आईएसओ द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हाल मार्क दिए जाते हैं।

Source- https://aapninews.in

Related posts

दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में विनोद कुमार बने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

Haryana Utsav

Baroda Vidhansabha ka Result

Haryana Utsav

Education: जनता विद्या भवन बुटाना को यूनिवसिर्टी बनाने की प्रक्रिया शुरू

Haryana Utsav
error: Content is protected !!