GurugramHaryana

Indian Railways: 30 सितंबर तक रद रहेगा रेल परिचालन, रेलवे के नए आदेश से यात्री मायूस

Indian Railways: 30 सितंबर तक रद रहेगा रेल परिचालन, रेलवे के नए आदेश से यात्री मायूस

हरियाणा उत्सव, डैस्क

देश भर की नियमित ट्रेनें अब 30 सितंबर तक नहीं चलेंगी। फिलहाल सिर्फ 15 जोड़ी राजधानी और 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें ही चलती रहेंगी। रेल मंत्रालय ने इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी है। कोरोना संक्रमण को लेकर 22 मार्च से नियमित ट्रेनें रद हैं। रेलवे ने पहले 12 अगस्त तक इन्हें नहीं चलाने की घोषणा की थी। अब सोमवार को 30 सितंबर तक ट्रेनों को रद करने का आदेश जारी कर दिया। इससे धनबाद के रेल यात्रियों को मायूसी हाथ लगी है।

90 और स्पेशल ट्रेनों को चलाने पर नहीं लगी मुहर

12 अगस्त के बाद 90 और स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना थी। इनमें हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस, सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस समेत देशभर के कई रूटों की ट्रेनें शामिल थी। पर रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों को चलाने पर मंजूरी की मुहर नहीं लगाई।

ट्रेनें कम होने से कंफर्म सीट मिलने में हो रही दिक्कत

रेलवे का मानना है यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से मौजूदा ट्रेनें ही पर्याप्त हैं। पर ट्रेनों की संख्या पहले की तुलना में काफी कम होने की वजह से स्पेशल ट्रेनों में अब कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया है। धनबाद से गुजरने वाली हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस में इस पूरे महीने सीट खाली नहीं है।

गुजरात व मुंबई की ट्रेन नहीं, काउंटर से लौट कैंसर के मरीज

गुजरात और मुंबई के लिए धनबाद होकर एक भी ट्रेन नहीं है। इस वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। खास तौर पर मुंबई में कैंसर का इलाज कराने जाने वाले यात्री रोजाना काउंटर से मायूस होकर लौट रहे हैं। बुकिंग कर्मचारियों के अनुसार रोजाना तकरीबन 25 से 30 कैंसर मरीज और उनके परिजन मुंबई मेल में टिकट बुक कराते थे। मार्च के अंतिम हफ्ते से ट्रेन बंद है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। source- www. dainikjagran.com

Related posts

बिजली कर्मचारियों को किसानों के विरोध का करना पड़ा सामना।

Haryana Utsav

सोनिया गांधी ने छोड़ा कांग्रेस के अंतरिक अध्यक्ष का पद

Haryana Utsav

आहुलाना चीनी मिल में सहकारिता दिवस मनाया

Haryana Utsav
error: Content is protected !!