Gohana

संदीप सैनी रेलवे स्टेशन की सलाहकार समिति के सदस्य बने

फोटो- संदीप सैनी, युवा भाजपा नेता

संदीप सैनी रेलवे स्टेशन की सलाहकार समिति के सदस्य बने
हरियाणा उत्सव, गोहाना / भंवर सिंह

गांव मुंडलाना स्थित रेलवे स्टेशन की सलाहकार समिति का विस्तार किया गया है। जिसमें संदीप सैनी को मुंडलाना रेलवे स्टेशन की सलाहकारसमिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। संदीप सैनी गोहाना के गांव गढी उजाले खां का निवासी है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों से भी सुझाव सांझा किए जाएंगे।
संदीप सैनी भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे स्टेशनों पर सलाहकार समितियां होती हैं। गांव मुंडलाना स्थित रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति में मुझे शामिल किया गाय है। रेलवे स्टेशन के ओर भी सुधार के लिए जो सुझाव होगा वह उत्तर रेलवे के अधिकारयों के साथ सांझा किए जाएंगे। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। समिति का सदस्य बनाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद रमेश कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी व जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा का दिल से आभार व्यक्त किया।

Related posts

चुनाव की घोषणा होते ही गठबंधन का प्रत्याशी होगा मैदान में-डॉ.अजय चौटाला।

Haryana Utsav

अवैध रूप से किया था 510 क्विंटल धान का स्टाक, मार्केट कमेटी व सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी

Haryana Utsav

युवा संगठन आहुलाना ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Haryana Utsav
error: Content is protected !!