Sonipat

रजिस्टरी होने के तुरंत करें इंतकाल, ताकि लोगों को न हो परेशानी-DC Dr. मनोज कुमार

-शहर की कालोनियों में इंतकाल को लेकर आ रही समस्या को दूर करने के लिए उपायुक्त ने कमेटी गठित करने के दिए निर्देश  
-पटवारी अपनी कार्यशैली में करें सुधार, अन्यथा की जाएगी कार्रवाई
-राजस्व से संबंधित कार्य को निश्चित समय पर पूरा करवाएं सभी संबंधित अधिकारी
-समाधान शिविर, सीएम विंडो और जनसंवाद में आने वाली शिकायतों का समाधान करवायें प्राथमिकता के साथ
-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में आयोजित राजस्व विभाग की मासिक बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

हरियाणा उत्सव, सोनीपत, (भंवर सिंह) 20 मार्च।
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि रजिस्टरी होने के तुरंत बाद इंतकाल करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके पास बार-बार इंतकाल को लेकर शिकायतें आती है इसलिए इंतकाल से संबंधित जो भी पेंडेंसी है उसे तुरंत दूर करें।
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने गुरूवार को लघु सचिवालय में आयोजित राजस्व विभाग की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की जिन कालोनियों के इंतकाल करने में दिक्कतें आ रही है वहां नगर निगम व राजस्व अधिकारियेां की कमेटी बनाएं और वहां विशेष कैंप लगाकर वहां के लोगों की इस परेशानी को तुरंत दूर करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने ऑनलाईन जमाबंदी को लेकर निर्देश दिए कि इसको लेकर एक शेड्यूल तैयार करें कि किस तिथि को जमाबंदी का पहला प्रिंट निकलेगा और किस दिन दूसरा व किस दिन फाईनल प्रिंट निकलेगा। इसके अलावा जो भी शेड्यूल बनाया जाए निर्धारित समय के अंदर वह कार्य पूरा होना चाहिए।
उन्होंने सोनीपत शहर के पटवारियों की कार्यशैली पर नाराजगी दिखाते हुए उन्हें सख्त निर्देश दिए कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार करें और उनके कार्यालय से कोई भी व्यक्ति निराश न लौटे। लोगों के कार्य प्राथमिकता व समयबद्घता के साथ पूरे किये जायें। किसी भी व्यक्ति को बार-बार कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तकसीम से संबंधित केसों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आपकी कोर्ट में जो पूराने तकसीम से संबंधित केस चले हुए है उनका तुरंत निपटारा करें ताकि लोगों के जमीन से संबंधित बटवारे में हो रही परेशानी दूर हो सके। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार ऑनलाईन सूची तैयार करें कि उन्होंने प्रतिदिन तकसीम से संबंधित कितने केसों का निपटारा किया। इसके अलावा उन्होंने नक्शा-ख को लेकर सभी कानूगो को निर्देश दिए कि वे सभी पेंडिंग नक्शों को तुरंत तैयार करें ताकि लोगों के तकसीम से संबंधित केसों का निपटारा हो सके।
उपायुक्त ने 47-ए से संबंधित की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि एफसीआर के सख्त निर्देश है कि 47-ए के तहत जुर्माना राशि की वसूली समय सीमा में करें। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी अपनी से संबंधित जुर्माना राशि की वसूली करें। इसके पश्चात उन्होंने सरफ़ेसी एक्ट से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी आम नागरिक के साथ गलत न हो और ना ही बैंक का पैसा मरे। इसके अलावा उन्होंने बैठक में पैरोल रिकवरी, रेवेन्यू कोर्ट के मामलों, स्टांप ड्यूटी कलैक्शन और रिकवरी की भी विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा जनसंवाद पर आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निपटान करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। साथ ही उन्होंने स्वामित्व योजना की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ० अनमोल, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, तहसीलदार सोनीपत जीवेन्द्र कुमार सहित सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा बीडीपीओ व अन्य संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

आखिरी 36 सेकंड में पिछड गई सोनम, शुुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाइ

Haryana Utsav

सोनीपत: राहगिरी कार्यक्रम 24 मई मंगलवार आयोजित होगा।

Haryana Utsav

 देखें फोटो न्यूज- आहुलाना चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू 

Haryana Utsav
error: Content is protected !!