Gohana

अजय चौटाला इनसो के स्थापना दिवस पर युवाओं को संबोधित करेंगे

JJP

-इनसो स्थापना दिवस को लेकर युवाओं में भारी उत्साह

हरियाणा उत्सव, गोहाना

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम सिंह दयिा ने कहा कि जजपा की छात्र इकाई इनसो का 19वां स्थापना दिवस मनाने के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है। यह स्थापना दिवस 5 अगस्त 2021 को रोहतक में मनाया जाएगा। दहिया बस स्टैंड के सामने गोहाना अध्यक्ष नरेंद्र गहलोत के कार्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

पदम दहिया ने बताया कि जजपा पार्टी की छात्र इकाई इनसो का 19वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। सोनीपत जिले से हजारों की संख्या में युवा कार्यकर्ता समारोह में शामिल होंगे। कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला बतौर मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएंगे। भाजपा-जजपा की गठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनाव से पूर्व जो वादे किए थे, उन सब वादों को पूरा किया जा रहा है। निजी क्षेत्र में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण और महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित कराई है। इनसो स्थापना दिवस समारोह में युवाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। युवाओं को बेहतर रोजगार और बेहतर शिक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर गोहना अध्यक्ष नरेंद्र गहलोत, नंबरदार बिजेंद्र, नैना ततातपुर के पूर्व सरपंच हरिपाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

सीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र कुशल पौलेंड में निशाना लगाएगा

Haryana Utsav

Gold Price: सोने में भारी गिरावट, सोना खरीदने का सुनहरी मौका

Haryana Utsav

दिन के साथ रात को भी धरना देंगे दिव्यांग

Haryana Utsav
error: Content is protected !!