November 14, 2025
Gohana

-नोर्मलाइजेशन प्रक्रिया सार्वजनिक करने की मांग

फोटो- पेपर लीक मामले की जांच कराने की मांग करते हुए युवा

नौकरियों में धांधली की सीबीआई जांच की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत

गोहाना: विभिन्न स्तर की सरकारी नौकरियों में धांधलियों के विरोध में शुक्रवार को युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सभी युवा आईसीएस कोचिंग सेेंटर के बैनर तले एकत्रित हुए और शहर में विरोध जुलूस निकालते हुए सोनीपत रोड स्थित लघु सचिवालय पहुंचे। युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की बिना पर्ची बिना खर्ची का नारा केवल ढकोसला है। विभिन्न स्तर की नौकरियों के पेपर लीक किए जा रहे हैं। सरकारी नौकरियों में जमकर धांधली की जा रही है। एचसीएस और एचपीएस के डिप्टी सैकरेट्री को रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस मामले को दबाया जा रहा है। अब सोनीपत के एक युवक रोबीन को पकड़ा गया है। जिन पर आरोप है कि उन्होंने हजारो युवाओं को गलत तरीके से नौकरियां दिलाई हैं। उनके माध्यम से लगाए गए युवाओं को हटाया जाए। उनकी जगह पर पात्र युवाओं को नौकरी दी जाए। पेपर लीक मामले, नौकरियों की धांधली व जिन नौकरियों में अनील नागर की भूमिका है उन नौकरियों की जांच सीबीआई द्वारा जांच होनी चाहिए। नोर्मलाइजेशन प्रक्रिया को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। सार्वजनिक नहीं करते तो नोर्मलाइजेशन को खत्म किया जाना चाहिए।

Related posts

सरकार बार-बार फैसले बदल कर व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुली-गोयल

Haryana Utsav

Education: ग्लोबल एजुकेटर आइकॉन बनी डॉक्टर सरिता मलिक

Haryana Utsav

मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर जारी किया अलर्ट

Haryana Utsav
error: Content is protected !!