GohanaHaryana

किसने कहा बरोदा हलका में हमारी पार्टी भारी जीत दर्ज करेगी

किसने कहा बरोदा हलका में हमारी पार्टी भारी जीत दर्ज करेगी

बरोदा हलके में भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करेगी

हरियाणा उत्सव,गोहाना:

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि बरोदा हलके की जनता जागरूक है। वह अपना भला-बुरा करने वालों की पहचान करना जानती है। हलके की जनता भाजपा के साथ रहेगी और चुनाव में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करेगी। वह गांव चिढ़ाना में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद गोहाना में महम रोड पर पार्टी कार्यकर्ता संदीप कौशिक के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
गंगावा ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में पारदर्शिता से नौकरियां दी हैं। जिससे युवओं में कंपिटशन की भावना जागृत हुई है। भाजपा सरकार बनने पर युवओं का पढाई की ओर रुझान बढ़ा है। पूर्व की सरकारों ने हलके के विकास कार्य में भेदभाव किया गया है। बरोदा की जनता चुनाव में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करके विपक्षि पार्टियों को जवाब देगी। इस मौके पर पूर्व विधायक रामफल चिढाना, पिछडा वर्ग कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सतीबीर वर्मा, पूर्व पार्षद इंद्रजीत विरमानी, सुशील कौशिक मंगाली, जगबीर जैन, ठेकेदार रामनिवास कौशिक, नंदलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

खाद के रिकार्ड का मिलान न होने पर दो को नोटिस

Haryana Utsav

धूमधाम से मनाया दशहरे का पर्व, धू-धू कर जले रावण के पुतले

Haryana Utsav

Animal: पशुपालन को प्रोत्साहित करने को मिलेगा अनुदान

Haryana Utsav
error: Content is protected !!