GohanaHaryana

उपचुनाव में गठबंधन का प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेगा-ऋषिपाल

पचुनाव में गठबंधन का प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेगा-ऋषिपाल
हरियाणा उत्सव,गोहाना:

आरएमपी की चिकित्सकों की समिति हरियाणा वेब समिति के सदस्यों ने गांव आहुलाना में बैठक का आयोजन। जिसमें हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. ऋषि पाल सैनी मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे।
उन्होंने चिकित्सकों को नीतियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि गठबंधन का प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। भाजपा बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने गांव जागसी, शामडी, ढुराना, चिडाना, आहुलाना, मुंडलाना, बरोदा आदि गांव का दौरा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की गोहाना इकाई के अध्यक्ष डॉ दलबीर सिंह ने की। इस मौके पर समिति की निगरानी कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जगत सिंह मलिक, उप-प्रधान डॉ. जसबीर शर्मा, सचिव वरुण भल्ला, राजकुमार, डॉ. सतीश, डॉ. सुरेश राठी, डॉ. राजपाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

अजय चौटाला इनसो के स्थापना दिवस पर युवाओं को संबोधित करेंगे

Haryana Utsav

श्री नंदलाला गौशाला में वार्षिकोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Haryana Utsav

अब खेल कोटे से नहीं बन सकेंगे खिलाड़ी डीएसपी , हरियाणा में फिर बदलेगी खेली नीति

Haryana Utsav
error: Content is protected !!