HaryanaSonipat

प्रदेश में हरियाली का दायरा बढ़ाना हमारा लक्ष्य

प्रदेश में हरियाली का दायरा बढ़ाना हमारा लक्ष्य
– 3 अगस्त से भाजपा संगठन हर बूथ पर रोपेगा 35 पौधे

 

हरियाणा उत्सव, सोनीपत।

पूर्व भाजपा विधायक एवं म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा अभियान के आयोजक डॉ पवन सैनी ने कहा है कि पूरे प्रदेश में हरियाली का दायरा बढ़ाना हमारा लक्ष्य है और इसके लिए भाजपा संगठन योजनाबद्ध तरीके से 3 अगस्त से अपना अभियान चलाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के साथ-साथ भाजपा अपने नैतिक कर्तव्यों को निभाने की दिशा में भी काम कर रही है।
     सेक्टर 7 में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय परिसर में पौधारोपण करने में उपरांत अभियान संयोजक डॉ पवन सैनी मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन के साथ कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद आमजन को राजनीतिक तौर पर जनकल्याण क्षेत्र में श्रेष्ठ परिणाम देने के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी जिम्मेदारी के साथ निभाने का रहा है। उन्होंने कहा कि म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा अभियान के तहत प्रदेश भर के 17 हजार से अधिक संगठनात्मक बूथ पर 35 पौधे रोपते हुए उनकी देखभाल करनी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान का श्रीगणेश 3 अगस्त को होकर 15 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके बाद 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती पर त्रिवेणी रोपने की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना है तथा अपने आसपास उपयुक्त स्थान पर पौधारोपण करना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति इस दायित्व को निभाना एक नागरिक के तौर पर हमारा प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने अभियान के प्रति कार्यकर्ताओं को जागरूक भी किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ धर्मबीर नांदल, जिला महामंत्री मनोज जैन व गुलशन ठेकेदार, रविन्द्र दिलावर, आजाद सिंह नेहरा, जिला परिषद चेयरपर्सन मीना नरवाल, जिला परिषद वाईस चेयरमैन बिजेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष ब्रह्मपाल सैनी, प्रदेश उपाध्यक्षा सुनीता लोहचब, नवीन मंगला, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष निशांत छोक्कर, नवीन संजीव वलेचा आदि मौजूद रहे।

Related posts

आईटीआई में रिक्त सीटों पर दोबारा से दाखिले शुरू

Haryana Utsav

विमुक्त समुदाय उत्थान के लिए संकल्पबद्ध रही है मनोहर सरकार

Haryana Utsav

बरोदा उपचुनाव: 14 टेबल पर 20 राउंड में होगी मतगणा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!